लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के हनुमानगढ़ी के महंत ने अस्थाई सब्ज़ी मंडी गेट में ताला मार दिया जिस से आढतिया व फुटकर विक्रेता परेशान हो गये सूचना मिलते ही तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता के बाद महंत ने एक सप्ताह का मौक़ा दिया है एसडीएम लालगंज व सीओ लालगंज हनुमान गढ़ी के महंत की वार्ता में आधा घंटा बाद पहुँचे देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह को भी अधिकारियों के ग़ुस्से का सामना करना पड़ा देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज हनुमानगढ़ी परिसर में रामलीला मैदान में कोरोना काल महामारी में उपजिलाधिकारी लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा लगभगबीस दुकानो की अस्थाई रूप से सब्ज़ी मंडी स्थापित कराई गई थी बिना किसी आदेश के अस्थाई सब्ज़ी मंडी में सैकड़ों दुकाने खोल दी गई थी इसी से नाराज़ महंत के निर्देश पर परिसर में ताला लगा दिया गया जिस से सब्ज़ी विक्रेताओ के सामने समस्या उत्पन्न हो गई जानकारी मिलते ही लालगंज चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह मौक़े पर पहुँच महंत शिव प्रसाद दास फलहारी बाबा से वार्ता की जिस पर महंत द्वारा किसी बड़े ज़िम्मेदार अधिकारी से वार्ता करने की बात कही घटना की सूचना पर पहुँचे एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव व सीओ मनोज कुमार रघुवंशी से वार्ता करने के बाद हनुमान गढ़ी के महंत ने सब्ज़ी विक्रेताओं को एक सप्ताह का समय दिया है जिसके बाद गेट को खोल दिया गया है इस अवसर पर कोतवाल संजय कुमार सिंह के साथ लालगंज चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह कांता सोनकर , सभासद कृष्ण कुमार मोदनवाल , भरत कुमार सोनकर , लालचंद गुप्ता , विजय बहादुर प्रजापति , शिवलाल सोनकर , गिरीश चंद्र माथुर , शिव कुमार सोनकर , विवेक सोनकर , दिना गुप्ता , ज्ञानचंद साहू , दिनेश सोनकर , सहित सब्ज़ी विक्रेता व नगर वासी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के अस्थाई सब्ज़ी मंडी पर लगा ताला प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्ता कर खुलवाया ताला एक हफ़्ते की मिली मोहलत ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …