लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में चोरो के हौशले इतने बुलंद है की दिन दहाड़े भी चोरी करने से बाज़ नही आ रहे ताज़ा घटना देवगाँव कोतवाली के अंतर्गत लालगंज बाईपास की है जहाँ विद्युत विभाग में टावर की ठेकेदारी का कार्य कर रहे चंदन सिंह यादव पुत्र कोल्हावन यादव ग्राम पोस्ट मीरपुर रहीमाबाद थाना मोहम्मदाबाद गोहना मऊ जो बाईपास पर अपनी टीवीएस स्पोर्ट बाइक UP50AR8017 खड़ी कर कुछ दूर पर 132 केबीके तार खिंच रहे टावर का कार्य कर रहे थे तभी तीन लोग आकर उनकी बिना हैंडल लॉक गाड़ी को स्टार्ट करने लगे जब तक लोग कुछ समझ पाते चिल्ला पुकार करते आगे बड़े तब तक चोर बाइक को स्टार्ट कर आज़मगढ़ की तरफ़ लेकर फ़रार हो गये आनन फ़ानन में चंदन सिंह यादव ने देवगाँव कोतवाली पहुँच कर अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ तहरीर दी जिसके बाद पुलिस अपनी जाँच पढ़ताल में जुट गई है ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं