लालगंज आजमगढ़ । लालगंज में सत्यभामा नर्सिंग होम पर विश्व हिंदू परिषद युवा शाखा बजरंग दल द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन । कार्यक्रम का शुभारंभ राम जी के चित्र पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय गौरक्षक सचिव सतीश राय जिला सह मंत्री विजय मौर्य नगर अध्यक्ष डॉ देवाशीष शुक्ला जिला उपाध्यक्ष धीरज मिश्रा जिला संयोजक कुंवर गजेंद्र सिंह, आकाश, उपाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा अंकित दुबे सूरज पांडे अवनीश पांडे शशांक मौर्य अजय मौर्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जनपद से आए चिकित्सक तथा अन्य स्टाफ में अभिषेक मिश्रा एमओ, डाली पांडे पीआरओ, राजेंद्र यादव काउंसलर, राकेश कुमार एलटी, शशांक दुबे एलटी, आलोक कुमार शुक्ला एसएलटी, आशीष और विजय पांडे उर्फ रिंकू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। रक्तदान करते हुए डॉ देवाशीष शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति 3 महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता। कुंवर गजेंद्र सिंह ने कहा कि हमें रक्तदान करना चाहिए। समय समय से उपरोक्त रक्तदान शिविर आयोजित किया जाय ताकि कोई भी रक्त की कमी के चलते असमय मृत्यु का शिकार ना हो सके। इस अवसर पर डॉ देवाशीष शुक्ला, सूरज पांडे, अभिषेक यादव, सभासद कुमार रघुवंशी, सौरभ पांडे, अविनाश प्रजापति अंकित दुबे आदि ने रक्तदान किया।
