लालगंज आजमगढ़ । एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को धान क्रय केंद्र सोफीपुर विपणन शाखा लालगंज विकास खंड का निरीक्षण किया। इसमें किसान शशिबाला राय पत्नी महेंद्र प्रताप राय का धान क्रय किया जा रहा था जो लगभग आठ क्विटल रहा। खरीद के दौरान इलेक्ट्रानिक काटा, मापक यंत्र, पंखा, झरना आदि मौजूदगी भी देखी गई ।
निरीक्षण के दौरान किसानों का धान क्रय किया जा रहा था। विनोइंग फैन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, झरना आदि मौजूद थे। उन्होंने बताया कि 15000 कुंतल के सापेक्ष केवल अभी तक 100 कुंतल खरीद की गई। इस अवसर पर एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा मार्केटिंग इंस्पेक्टर लालगंज को निर्देशित किया गया कि किसानों से संपर्क स्थापित कर खरीद को बढ़ाएं ताकि किसानों का धन बिचौलिया न खरीद पाएं।