
लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय नगर पंचायत लालगंज में स्थित संस्कार मैरिज हाल मे बुद्धवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए विकास खंड लालगंज के भाजपा कार्यकर्ताओ की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष लालगंज रजनीकांत त्रिपाठी व संचालन ब्लाक संयोजक पंचायत चुनाव मिथिलेश कुमार सिंह ने किया । ब्लाक लालगंज से संबंधित 92 ग्राम पंचायत व 4 जिला पंचायत क्षेत्र के संबंध मे पार्टी संगठन को अत्यधिक मजबूत करने के विषय मे व्यापक चर्चा की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री जयप्रकाश जायसवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व आगामी कार्य योजना के बारे मे सभी कार्यकर्ताओ को अवगत कराया । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामनयन सिंह , जिला उपाध्क्ष योगेन्द्र राय , जिलामंत्री सुनील कुमार सिंह डब्बू , संचिताश्री चौहान , जिला पंचायत संयोजक सर्वेश राय , इन्द्राज चौहान , अवनीश राय बंटी , अवधराज यादव , वीरेंद्र राय , रवींद्र राय, कवीन्द्र सिंह , गौरव कुमार रघुवंशी , दिनेश तिवारी,कृष्ण कुमार मोदनवाल , आदर्श राय , विशाल राय आनन्द राय , जयदीप श्रीवास्तव , अनिल राय , मंगला तिवारी , तेजबहादुर यादव , राजीव रतन राय , ब्रम्हदेव राय , शिव प्रताप सिंह , नीरज सिंह , परमानन्द राय, अखिलेश राय रत्नेश मोदनवाल सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं