
लालगंज आज़मगढ़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लालगंज नगर इकाई द्वारा चाइनीज वस्तुओं को फूंककर विरोध जताया गया एवं लालगंज कस्बे के दुकानदारों एवं आम जन मानस से चीनी वस्तुओ का उपयोग न करने का अपील किया गया साथ ही सभी को जागरूक करते हुए मिट्टी के दिए के साथ स्वदेशी अपनाने की अपील की गई साथ ही सभी ने प्रण भी लिया की चाइना की हर चीज़ का बाईकाट किया जायेगा इस अवसर पर शिवम संगठन मंत्री आजमगढ़, प्रज्ञान राय नगर मंत्री, प्रतीक राय सह मंत्री दिनेश राय एस एफ डी प्रमुख विनय राय, अमन मीडिया प्रमुख, गौतम राय एस एफ डी प्रमुख, रोहित सिंह, सूरज पांडे , सनी सरोज ,अमन राय आदि लोग मौजूद रहे

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं