लालगंज आजमगढ़ । धनतेरस के अवसर पर लालगंज बाजार रहा गुलजार | ज्वैलरी की दूकानो पर सोने चादी के आभूषण सहित सिक्का की खरीद करने वाली महिलाओं व पूरूषो की दुकानों पर लगी रही भीड़ । धनतेरस पर शुक्रवार को बर्तन बाजार मे लोगों की भीड रही। वही झाडू, सूप , मिठाई व सूरन की अधिकतम लोगो ने खरीदारी करते रहे । इस बार बाजरो मे लाइट की दुकानो पर चाइना के नही दिखे। वही दीपावली के दिन पूजन अर्चन करने के लिए लोगों ने मिट्टी से बने लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा की भी खरीदारी की। लालगंज बाजार में धनतेरस के दिन दिनभर जाम की स्थिति बनी रही |
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …