लालगंज आज़मगढ़ । सहजानंद राय को भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र का क्षेत्रीय महामंत्री बनाए जाने पर लालगंज में उपाध्यक्ष योगेंद्र राय की अध्यक्षता में प्रसन्नता व्यक्त की गई। इस अवसर पर योगेंद्र राय ने कहा संघर्षशील सहजानंद राय को पार्टी का गोरखपुर क्षेत्र का महामंत्री बनाए जाने पर लालगंज के कार्यकर्ता उनके प्रति अपनी सहानुभूति एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। यह भाजपा जनों के लिए काफी प्रसन्नता का क्षण है। इस अवसर पर सभासद कृष्ण कुमार मोदनवाल, रजनीकांत सोनकर, मनोज साहू, जितेंद्र चौरसिया, अनिल राज गुप्त सहित अन्य अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
