लालगंज आज़मगढ़ । तरवा थाना क्षेत्र के बीबीपुर लखनपुर गांव में मंगलवार की आटो चालक हत्या करने के मामले में नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिश को लेकर गांव के एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर आटो चालक की हत्या कर दी थी। घटना के बाद से हमलावर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
तरवा थाना क्षेत्र के बीबीपुर लखनपुर निवासी 45 वर्षीय रमेश मिश्र पुत्र भागीरथी ऑटो चालक चालक था। मंगलवार की रात में ऑटो से घर पहुंचा । गांव में डीह बाबा स्थान पर कुछ लोगों के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान गांव का ओंकार मिश्र पहुंचा कुछ देर तक आटो चालक के पास खड़ा होकर घूरता रहा। इसके बाद ओंकार मिश्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। रमेश के सिर, गर्दन, चेहरे पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। गांव के लोगों ने घायल रमेश मिश्र को लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंचे। उपचार के दौरान आधे घंटे बाद उसकी मौत हो गई थी। मृतक के भतीजे संजय मिश्र की तहरीर पर आरोपी ओंकार मिश्र के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। तरवा थाना प्रभारी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात आरोपी ओंकार मित्र को बीबीपुर गांव के तिराहे से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …