लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील क्षेत्र के खुरसू सोइया गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से मंडई में आग लग जाने से लाखों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी। जानकारी प्राप्त होने के बाद लहुआं कलां के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी नित्यानंद नितालू मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को कंबल व 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। खुरसू सोइया गांव निवासी मुन्नीलाल राजभर मजदूरी का काम करते है। उनकी मंडई के उपर से बिजली का तार गया है। शनिवार को तार के आचानक सट जाने से निकली चिंगारी मंडई के ऊपर गिर पड़ी।
जिससे मंडई में आग लग गयी। आग लगने पर ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मंडई के साथ घर में रखा लाखों रूपये का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के बाद पीड़ित मुन्नीलाल राजभर के घर पहुंचे लहुआं कलां से जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी नित्यानंद नितालू ने पीड़ित परिवार को तीन कंबल और पांच हजार रूपये की सहायता प्रदान की।
इस दौरान उन्होने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गरीब का आसियाना जल गया और वह खुले आसमान में रहने को मजबूर है। उन्हें जैसे ही घटना की जानकारी हुई वह तत्काल गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की और आगे भी हर सम्भव मदद का उन्होने आश्वासन दिया।