लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज ब्लाक के जी॰ डी॰ मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश स्कूल, गोमती नगर में ‘विंटर स्कूल कैम्प 2020’ का शुभारंभ विद्यालय की अध्यक्ष समाज सेविका कुसुम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया। तत्पश्चात, स्कूल के प्रबंधक उमेश सिंह ने उक्त कैम्प की अवधारणा व आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। प्रधानाचार्य दुष्यंत सिंह ने कैम्प के नियमों के बारे में जानकारी दी। प्रोफेसर डॉ अपर्णा सिंह ने अभिभावकों तथा बच्चों को बताया कि विंटर स्कूल कैम्प की आवश्यकता वर्तमान परिस्थितियों में क्यों है। इस कोविड काल की निराशाजनक परिस्थितियों में यह कैम्प बच्चों तथा अभिभावकों में कला, नृत्य, संगीत तथा खेलकूद के आयोजनों द्वारा उत्साह भरने वाला है। विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी छात्रों तथा उनके अभिभावकों ने भी माना कि यह अत्यंत ही सराहनीय पहल है। विंटर स्कूल कैम्प के उद्घाटन समारोह के दौरान संगीत, कला, नृत्य, योग, मार्शल आर्ट, चित्रकला के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गयी तथा इसकी प्रस्तुति दी गई। संचालन सुवर्णा व अर्पिता ने किया। विद्यालय के प्रबंधक उमेश सिंह ने अभिभावकों तथा बच्चों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज GD मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश स्कूल गोमती नगर खनियरा में ‘विंटर स्कूल कैम्प- 2020’ का हुआ शुभारंभ ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …