लालगंज आज़मगढ़ । किसानो को पराली न जलाए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ इसे डीकम्पोज करने की विधि भी बताई गई। फसल कटाई से पूर्व ही एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सभी ग्राम प्रधान व कंबाइन हार्वेस्टर संचालक तथा लेखपाल के साथ सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया था की वो किसानो को पराली न जलाने के लिए जागरूक करें। इसके बावजूद भी लालगंज क्षेत्र में पराली जलाने का मामले सामने आने पर आज देवगाँव कोतवाली में पराली जलाए जलाने का मामला सामने आने पर इलियास पुत्र अलीजंग, सर्फुद्दीन पुत्र गुलाम, मुहम्मद अजमल पुत्र गुलाम हुसैन, मुबारक अली, मुहम्मद हनीफ, किस्मतुलनिशा पुत्र कासिम, सहरूननिशा पत्नी मुहम्मद सिद्दीक के विरूद्ध थाना देवगॉव में एफ़आईआर दर्ज की गई है इन कृषकों से नियमानुसार क्षेत्रफल के आधार पर अर्थदण्ड की वसूली भी की जायेगी।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …