लालगंज आज़मगढ़ । अन्य प्रदेशों में कोरोना के मरीज बढ़ने के बाद लोगों की चिंता के बीच लालगंज में कोरोना का प्रभाव अब कम होता दिखाई दे रहा है जो क्षेत्रवसियों के लिए काफी प्रसन्नता वाला समाचार है। सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि आज बुधवार को सीएचसी लालगंज के चिकित्सकों ने कुल 104 लोगों की कोविड-19 की जांच की जिसमें 52 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई| इसमें सभी 52 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। 52 लोगों का टेस्ट RT-PCR द्वारा किया गया। सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि लालगंज क्षेत्र में कोरोना पाजिटिव मरीज़ों में निरंतर कमी भले ही देखी जा रही हो लेकिन हमें सरकार द्वारा लागू किए गए नियमों का पूरी तरह पालन करना है तथा मस्त सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करना होगा। ताकि हम पूर्ण रूप से इस वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त कर सकें जरा सी लापरवाही घातक हो सकती है याद रखें जब तक दवाई नहीं तब तक कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए अतः मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करते रहे ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज CHC के चिकित्सकों की 104 लोगों की जांच में 52 एंटीजन किट से की गई जांच में आज भी नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …