लालगंज आज़मगढ़ ।वर्ष 2022 की तैयारियों में बहुजन समाज पार्टी भी जी-जान से जुट गई है। कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में हरिश्चंद गौतम ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं। बहन जी के कार्यकाल की निर्णयों एवं विकास कार्यों की जिक्र करें। सर्वोदय पब्लिक डिग्री कालेज में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ी थी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही लालगंज की सांसद संगीता आजाद ने कहा कि देश व प्रदेश की बिगड़ी व्यवस्था के लिए भाजपा सरकार ही जिम्मेदार है। मनमाने ढंग से संविधान को दरकिनार करके निर्णय लिया जा रहा है। आज जरूरत है कि कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश में बहन जी की सरकार बनाएं, जिससे सर्व समाज का कल्याण हो सके। विधायक लालगंज आजाद अरिमर्दन ने कहा कि सर्वसमाज का शोषण हो रहा है। शासन-प्रशासन के लोग आंख पर पट्टी बांधकर शोषण में जुटे हुए हैं। जिलाध्यक्ष अरविद कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, राजकुमार, रामपाल ठाकुर, राशिद अहमद, चंद्रभूषण, अजय कुमार, अश्वनी कुमार, ईश्वर चंद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन ओंकार शास्त्री ने किया।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज विधायक अरिमर्दन आज़ाद व लालगंज सांसद संगीता आज़ाद ने की कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …