
लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज बाज़ार के कटघर और गोला बाज़ार में रोज़ लोगों को घंटो जाम का सामना करना पढ़ता है वजह पूरी बाज़ार में अनियंत्रित तरीक़े से बाइक का खड़े होना एक एक दुकानो के बाहर पाँच से छह बाइक अनियंत्रित से खड़ी कर के लोग चले जाते है जिस से पैदल और आम जनमानस को रोज़ इस जाम से परेशानी उठानी पड़ रही लालगंज पुलिस चौकी के दो सिपाही रोज़ नाके पर खड़े जाम को कंट्रोल करने की कोशिस करते भी नज़र आते है मगर इसका कोई असर बाज़ार पर नही पढ़ता देखा जाता है रोज़ घंटो जाम लगने से लोगों को आवागमन भारी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है साथ ही लालगंज के एक छोर से दूसरे छोर जाने पर लोगों का घंटो वक़्त लग जाता है ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं