लालगंज आज़मगढ़ । पूर्वांचल विद्युत वितरण लिमिटेड के उच्चाधिकारियो के निर्देश पर विद्युत वितरण मंडल आजमगढ़ के अंतर्गत विद्युत शिकायत समाधान शिविर का आयोजन कटघर लालगंज में 05 दिसंबर को और तरवॉ में 06 दिसम्बर किया जाएगा। इस महा कैम्प में उपभोक्ता अपने बिजली से सम्बंधित बिल सुधार , राजस्व वसूली , मीटरिंग व भार में संशोधन और सभी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा ।कटघर लालगंज में विभाग के अधिकारी अमन वर्मा व हेमंत कुमार यादव उपभोक्ताओ की समस्या का समाधान करेंगे तो वही तरवॉ में संदीप कुमार उपभोक्ताओं की समस्या देखेंगे साथ ही विभाग ने सभी विद्युत उपभोक्ताओ से अनुरोध किया है कि इस शिविर में पहुँच कर अधिक से अधिक लाभ उठाये|
