लालगंज आज़मगढ़। देवगाँव में नेशनल हाईवे 233 का निर्माण हो रहा है। जहाँ कुछ हिस्सा सड़क का पूरा हो गया है तो कुछ अभी भी निर्माणाधीन है जिसपर इस समय निर्माण कार्य चल रहा है। उपरोक्त मार्ग पर सिर्फ़ मिट्टी गिरा कर समतलीकरण ही किया गया है। विभाग की लापरवाही से अब तक कई गाड़ियाँ इसमें फँस चुकी हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी क्रम में घने कोहरे में चंदौली से आज़मगढ़ जा रही एक ट्रक इसी में आकर फँस गई। ट्रक लोडेड के चलते साइड के दोनो चक्के मिट्टी में धसने लगे। आनन फ़ानन में ड्राइवर ने लोहे की राड से सपोर्ट देकर ट्रक को रोका अन्यथा ट्रक पलट गया होता और बड़ा हादसा होजाता। ट्रक ड्राइवर अमरेश कुमार पुत्र रामपति निवासी नौगढ़ ज़िला चंदौली ने बताया कि घने कोहरे के चलते हम इस मिट्टी की सड़क में आ गये तथा ट्रक लोड होने की वजह से फँस गया। जिसे जेसीबी मशीने भी नही निकाल सकी दूसरी ट्रक आने और माल ख़ाली करने पर ही ट्रक को निकाला जा सकता है जो समाचार लिखे जाने तक नही हो पाया था। अगर विभाग की ऐसी ही लापरवाही रही तो इस घने कोहरे मे किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव में एनएच-233 के अर्धनिर्मित बाईपास पर मिट्टी की बनी सड़क में फंसी ट्रक, पलटते- पलटते बचा
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …