लालगंज आजमगढ़ । विकास खण्ड परिसर लालगंज में दिव्यांगजनों को भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैशाखी, छड़ी, मानसिक दिव्यांगजन हेतु किट, नेत्रहीन बच्चों के लिए किट एवं कृत्रिम अंग (हाथ/पैर) आदि उपलब्ध कराने हेतु चिन्हीकरण का कार्य भारतीय कृत्रिम अंग निमार्ण निगम, जी॰टी॰रोड कानपुर एवं जिला प्रशासन के सहयोग से परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 115 दिव्यांगजन उपस्थिति हुए।कैम्प में मेडिकल बोर्ड द्वारा 47 दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये गये एलिम्कों की टीम द्वारा परीक्षण कर ट्राईसाइकिल हेतु 30, बैसाखी हेतु 10, दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ पैर के 05, कान की मशीन 02 दिव्यांगजनों का चयन किया गया।इस अवसर पर बीडीओ राजीव कुमार शर्मा, एडीओ शिवानन्द यादव,डा. डीके दिवाकर, डा. श्रीकांत पांडेय, रवि कुमार शर्मा, आरडीसिंह, पुष्कर वर्मा भाजपा लालगंग मण्डल अध्यक्ष रजनीकान्त त्रिपाठी और दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए गठित टीम के चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …