लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के चेवार पश्चिम गांव में निर्मित कराया गया सामुदायिक शौचालय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ट्रेन की बोगी के आकार का बनवाया गया यह सामुदायिक शौचालय देखने में काफी आकर्षक लग रहा है और इसकी लागत प्रधान प्रतिनिधि रामफेर के अनुसार ₹564000 आई है उन्होंने कहा उपरोक्त शौचालय नहीं यह सोचकर बनवाया है कि यह ब्लॉक का सबसे अच्छा शौचालय साबित हो। उन्होंने बताया कि इसके बगल में ही पंचायत भवन का भी निर्माण कराया जा रहा है।
