लालगंज आज़मगढ़ । डीएम आज़मगढ़ की ओर से कई विकासखंड के ग्रामों की जांच के लिए टीम गठित की गई है जिसमें गठित दूसरी टीम में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और जिला समाज कल्याण अधिकारी को शामिल किया गया है। यह टीम लालगंज विकास खंड के दौना व रामपुर कठरवॉ गांव का निरीक्षण कर स्थलीय सत्यापन कर रिपार्ट प्रस्तुत करेगी। योजना के तहत सफल होने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने के साथ ही गांव के विकास के लिए अलग से बजट जारी किया जाएगा । जिससे ग्राम पंचायत का विकास हो सकेगा। डीएम राजेश कुमार ने बताता की जिन 12 गांवों का चयन किया गया है उनकी स्थलीय सत्यापन के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। सभी से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गई है ताकि इसे शासन को भेजा जा सके ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के दौना व रामपुर कठरवॉ में डीएम आज़मगढ़ की गठित टीम करेगी जांच योजना के तहत सफल होने पर मिलेगा अलग बजट ।
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …