लालगंज आज़मगढ़ । प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर को खत्म हो गया है। सभी डोंगल डी-एक्टिवेट किए जा चुके हैं। इसका प्रमाण-पत्र भी एडीओ पंचायत से ले लिया गया है। शासन ने 25 दिसंबर की रात से ही ग्राम पंचायतों में एडीओ (सहायक विकास अधिकारी) से नीचे के स्तर के अधिकारियों को छोड़कर प्रशासक बनाने के लिए निर्देश जारी किए थे। जिला प्रशासन की ओर से 27 दिसंबर तक प्रशासकों की सूची जारी नहीं की गई थी, इससे उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। सोमवार को डीपीआरओ कार्यालय की ओर से प्रशासकों की सूची जारी कर दी गई। जनपद के 22 में 17 ब्लाकों के गांवों के लिए एडीओ पंचायत, शेष पांच ब्लाकों में अन्य एडीओ को प्रशासक नियुक्त किया गया है। अब प्रशासक अपने ब्लाक के गांवों में विकास के लिए जिम्मेदार होंगे। डीएम ने बताया कि नामित प्रशासक सहायक विकास अधिकारियों को ग्राम प्रधान और समितियों के समस्त शक्तियों, कार्यों और कर्तव्यों की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि डीपीआरओ लालजी दुबे ने बताया कि नामित प्रशासक को निर्देशित किया गया है वे अपने से संबंधित ग्राम पंचायतों में 25 दिसंबर तक आवंटित धनराशि और आहरित धनराशि के साथ ही कराए गए कार्यों का भौतिक सस्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।इसी क्रम में एडीओ समाज कल्याण रामअधार राम तरवां और एडीओ कृषि मिठाईलाल पाल को लालगंज ब्लाक का प्रशासक नामित किया गया है।इनकी तैनाती अधिकतम छह माह के लिए होगी।
Advertisements 👇