लालगंज आजमगढ़ । विकासखंड लालगंज के थाना मेहनाजपुर के हिलालपुर गांव मे स्थित पंचायत भवन निर्माण जो कई दिन से रुका था उसे एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी मेहनाजपुर के साथ मौक़े पर पहुँचकर समाधान करा पंचायत भवन का निर्माण शुरू करा दिया एसडीएम लालगंज के अनुसार सरकारी नवीन परती की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। उन्होंने बताया कि अवैध कब्जेदार भीमसेन, कमलेश और इंद्रजीत को सरकारी कार्य में बाधा करने पर 151 में चालन भी किया गया इस अवसर पर एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव के साथ तहसीलदार लालगंज हेमंत कुमार गुप्ता तथा राजस्व निरीक्षक नागेन्द्र सिंह व थाना प्रभारी मेहनाजपुर उपस्थित रहे।
