तरवॉ आज़मगढ़ । तरवा थाना क्षेत्र फद्ददूपुर में शिक्षा के मंदिर में शराब की बड़ी खेप मिलने से सनसनी मच गई क्षेत्र के श्री मातबर सिंह इंटर कालेज फद्ददूपुर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप बरामद की है । मिली जानकारी के अनुसार स्वाट प्रभारी बृजेश सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर निजामाबाद थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह, बोगरिया चौकी प्रभारी ओम प्रकाश नारायण सिंगर थाना प्रभारी तरवा स्वतंत्र कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने तरवा क्षेत्र के श्री मातबर सिंह इंटर कालेज फद्ददूपुर में शुक्रवार सुबह लगभग 10:00 के करीब छापामारी की गई जिसमें 750 पेटी शराब जिसकी क़ीमत लगभग 36 लाख रुपए की बताई जा रही है। मौके पर एक युवक अमरदीप सिंह पुत्र हवलदार सिंह को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है , साथ में एक कार भी पुलिस ने बरामद किया। खबर लगते ही पुलिस प्रशासन सहित सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी मौक़े पर मौजूद रहे । पुलिस ने बताया की ये शराब हरियाणा ब्रांड की है आगामी प्रधानी चुनाव के देखते हुए ये शराब स्कूल में स्टोर कर के रखी गई थी जाँच जारी है जल्द इसमें शामिल और लोगों की गिरफ़्तारी की जाएगी ।
Home / BREAKING NEWS / तरवॉ के फद्दुपुर में प्राइवेट विद्यालय में 750 पेटी शराब की बड़ी खेप बरामद सीओ मनोज कुमार रघुवंशी ने किया मौक़े मुआयना ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …