लालगंज आज़मगढ़ । कार्यकाल समाप्त होने की भनक लगते ही ग्राम प्रधानों ने दिसंबर माह में 25 दिनों के अंदर ही लगभग आठ करोड़ रुपये खातों से निकाल लिए। अधिकतर गांवों में खाते से दस लाख रुपये से अधिक निकाले गए। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने 159 ग्राम पंचायतों में जांच बैठा दी है। जांच शुरू हाते ही निवर्तमान प्रधानों के साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारियों में हड़कंप मचा है। जांच में दोषी पाए जाने वालों पर एफआइआर भी दर्ज कराया जाएगा।शासन के निर्देश पर संबंधित सभी ग्राम पंचायतों की रैंडम जांच के लिए 44 जांच टीम बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम को दो से 14 ग्राम पंचायत की जांच सौंपी गई है। टीम में एक जिला स्तरीय अधिकारी और उनके सहयोग के रूप में एक एई व एक जेई को लगाया गया है। नौ जनवरी तक ग्राम पंचायतों में हुए निर्माण कार्यों का सत्यापन कर रिपोर्ट देनी है। गुरुवार से ग्राम पंचायतों में जांच शुरू होते ही निवर्तमान ग्राम प्रधानों के साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी परेशान हैं। जिले के कई ग्राम पंचायतो सहित लालगंज ब्लाक के आठ ग्राम पंचायतें जांच के दायरे में की गई है ।जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे बे बताया कि जांच टीम को आठ जनवरी तक का समय दिया गया है। सत्यापन के दौरान ग्राम पंचायतों में सरकारी धन का गबन पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा कर रिकवरी कराई जाएगी।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज की आठ ग्राम पंचायतों सहित ज़िले कई ग्राम पंचायत जांच के घेरे में प्रधानी कार्यकाल समाप्त होने के 25 दिन पूर्व खातों से निकाले आठ करोड़ रुपए ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …