लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव क्षेत्र की न्याय पंचायत बेरमा विशंभरपुर की एक आवश्यक बैठक बघरवॉ उर्फ़ मोलनापुर में लालगंज कांग्रेस पार्टी ब्लाक अध्यक्ष अहमेर वकार के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें कई नए युवा लोगों को पार्टी की सदस्यता भी देकर सम्मानित किया गया बैठक को सम्बोधित करते हुए अहमेर वकार ने कहा की कांग्रेस पार्टी कभी भेदभाव ऊँचनीच की राजनीति नही करती उसके लिए सभी समान्य है किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार किसनो को कृषि बिल लागू कर एक तरह से उद्योगपतियों का ग़ुलाम बनाना चाहती है उनके ये इरादे कांग्रेस पार्टी कभी पूरा नही होने देगी साथ ही उन्होंने बताया कि देश के युवा पार्टी की विचारधारा उनके किए कार्यों को जन जन तक पहुचाने का कार्य करने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी इस अवसर पर लालगंज कांग्रेस पार्टी ब्लाक अध्यक्ष अहमेर वकार के साथ प्रभारी न्याय पंचायत सचिव हेमंत चौरसिया , रमेश कुमार मौर्या , अनिल कुमार , रामफेर चौहान , प्रकाश चौहान , विरेंद्र चौहान , रणधीर चौहान , बीरबल , अरुण कुमार चौहान , रामबलि चौहान , रामचंद्र मौर्या , लखराज चौहान , गणेश चौहान के साथ पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं