तरवॉ आज़मगढ़ । राजधानी में हुए अजीत सिंह हत्याकांड को लेकर लखनऊ पुलिस की टीम इन दिनों आजमगढ़ जिले में डेरा डाले हुए है। तरवां क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के घर पर छापे की भी सूचना है। हालांकि, जनपद पुलिस ऐसी किसी कार्रवाई से इंकार कर रही है। अजीत सिंह हत्याकांड में ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के साथ ही तरवां थाना क्षेत्र के जमुवां गांव निवासी अखंड प्रताप सिंह को भी नामजद किया गया है। ये दोनों शातिर अपराधी जेल में हैं और जेल से ही अपने जरायम की दुनिया का संचालन भी कर रहे हैं। रविवार को एसटीएफ ने तरवां थाना क्षेत्र के जमुवां गांव में अखंड प्रताप सिंह के पट्टीदार के यहां छापा मारा। एक दिन पूर्व जनपद पुलिस भी जमुवां गांव गई हुई थी। अखंड का यह करीबी कालेज चलाता है। फिलहाल, किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। वहीं जनपद पुलिस ऐसी किसी कार्रवाई से ही इंकार कर रही है।