लालगंज आज़मगढ़ । रामपुर कठरवां (शिव का पूरा) में शिव शक्ति स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को जिला पंचायत क्षेत्र सिधौना से महा प्रधान पद प्रत्याशी सुनील यादव एडवोकेट द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा खेल से जहां स्वस्थ मनोरंजन होता है वहीं आपसी सौहार्द में भी बढ़ोत्तरी होती है। उन्होंने कहा खेल जीवन में सदैव जीतने के प्रयास की हमें प्रेरणा देता है। आयोजकों ने बताया कि फाइनल के मैन ऑफ द मैच पुरस्कार में मोबाइल प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर उमेश यादव, शैलेश, मंद्रिका आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
