लालगंज आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के परसौरा गांव निवासी सोपाल चौहान का 19 वर्षीय पुत्र रंजीत चौहान मुंबई के वाशी में रह कर एक बीयर शाप मे नौकरी करता था। मंगलवार को उसका मुंबई के टिटवाला के करीब रेलवे पटरी के किनारे मृत अवस्था में शव पाया गया जिसके बाद उसके पास से मिले एटीएम से देवगांव कोतवाली क्षेत्र के निहोरगंज स्थित बैंक का होने की पुष्टि होने पर बैंक मे मौजूद पते पर उसके देवगांव क्षेत्र का होना स्पष्ट हुआ। साथ ही देवगांव थाना ग्रुप में भी सूचना प्रसारित की गई कि उसकी दुर्घटना में मौत हो गई है। इससे पूर्व परिजनों को उसके लापता होने की सुचना प्राप्त हुई थी। परिजनों ने फोटो देख कर शव की शिनाख्त रंजीत चौहान पुत्र सोपाल चौहान निवासी परसौरा थाना देवगांव जिला आजमगढ़ के रूप मे की। रंजीत की खबर लगते परिवार के सदस्य तथा आसपास के गांव के लोग मौक़े पर पहुँचें । मामला पूरी तरह संदिग्ध है कि उसकी हत्या की गई है या दुर्घटना हुई है । लेकिन परिजन उसकी हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। रेलवे पुलिस भी मामले की जाँच पढ़ताल में लग गई साथ ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मौत कैसे हुई इसकी जानकारी हो पाएगी ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं