लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर अपराधी प्रकाश यादव की कार व बाइक कुर्क होगी। एसपी सुधीर कुमार सिंह की आख्या पर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कुर्की का आदेश जारी कर दिया है। जब्त की जाने वाली कार व बाइक का प्रशासक तहसीलदार मेंहनगर को नियुक्त किया गया है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के गंजोर गांव निवासी प्रकाश यादव उर्फ मुन्ना यादव पुत्र राममूरत यादव शातिर किस्म का अपराधी है। गांव के ही जितेंद्र चौहान उर्फ गुड्डू पुत्र सत्यदेव यादव व प्रमोद उर्फ रजनीश यादव पुत्र सुबाष यादव के साथ मिल कर वह गैंग चलता है। प्रकाश पर लूट, छिनैती समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह 25 सालों से अपराध की दुनिया में है और वर्तमान में जेल में बंद है। देवगांव कोतवाली पुलिस ने 2020 में प्रकाश की हिस्ट्रीशीट खोली। इसमें इसे गैंग 86ए का लीडर बताया गया और जितेंद्र चौहान व प्रमोद उर्फ रजनीश सहयोगी बताया गया है । इस गैंग के सदस्यों ने अपराध के बल पर कई संपत्तियां क्रय की है। प्रकाश यादव ने जेल में रहते हुए पिता राममूरत यादव के नाम पर जाइलो कार खरीदा और पत्नी गीता देवी के नाम से स्प्लेंडर बाइक की भी खरीदी की थी। एसओ मेंहनगर की आख्या पर एसपी ने प्रकाश यादव के पिता व पत्नी के नाम पर खरीदे गए वाहनों की कुर्की के लिए डीएम को आख्या दी। जिस पर डीएम ने 29 जनवरी को दोनों वाहनों को कुर्क करने का आदेश जारी किया। आरटीओ द्वारा कार की कीमत 430000 रुपये व बाइक की कीमत 56850 रुपये आंकी गई है। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में प्रकाश यादव की उक्त संपत्तियों को कुर्क करने का निर्देश देते हुए, तहसीलदार मेंहनगर को इसका प्रशासक नियुक्त किया है ।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर अपराधी प्रकाश यादव की कार व बाइक की होगी कुर्की डीएम ने जारी किया आदेश ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …