लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड क्षेत्र के कंजहित गाँव की तत्कालीन ग्राम प्रधान के खिलाफ आरसी हुई जारी उनपर 1.01 लाख के दुरुपयोग का आरोप है प्राप्त जानकारी अनुसार कंजहित गांव की तत्कालीन ग्राम प्रधान इसराती देवी के खिलाफ गांव के ही कुछ लोगों ने शिकायत की थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई गई थी, जिसमें राज्य वित्त एवं 14 वां वित्त योजना के 1,01,424 रुपए के दुरुपयोग की पुष्टि हुई थी। जिसपर शासन द्वारा कारण बताओ नोटिस के बाद प्रस्तुत स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब नहीं मिला उस समय दुरुपयोग की गई धनराशि दो लाख, दो हजार, 850 रुपये की आधी धनराशि पूर्व प्रधान और संबंधित सचिव से भू-राजस्व की भांति जमा करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा अपने हिस्से की धनराशि जमा नहीं की गई। जिस पर एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव को निर्धारित धनराशि वसूल कर यूबीआइ शाखा देवगांव के ग्राम निधि खाते में जमा कराने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है।