लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र के बाबू की खजुरी गांव के निकट एक पुलिया के समीप सोमवार की भोर में करीब पौने तीन बजे पुलिस व बदमाश में मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में पुलिस की गोली से 25 हजार रुपये का इनामीया बदमाश घायल हो गया। पुलिस को उसके पास से पिस्टल व चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया। दोनों को मेंहनगर में सीएचसी में ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार बरदह इंस्पेक्टर विनोद कुमार सोमवार की भोर में बाइक से भाग रहे एक बदमाश का पीछा कर रहे थे। उन्होंने बदमाश की घेराबंदी के लिए फोन से मेंहनगर पुलिस को सूचना दी तो प्रभारी निरीक्षक प्रशांत श्रीवास्तव ने फोर्स के साथ बाबू की खजुरी व करौती गांव के बीच स्थित पुलिया के पास घेराबंदी कर ली कुछ देर बाद बदमाश को आते दिखा तो उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने घेराबंदी देख पीछे मुड़कर भागने की कोशिश में बाइक समेत गिर गया। अपने को घिरा देख पुलिस पर फायर करने लगा। बदमाश की गोली से आरक्षी संदीप शर्मा घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया।बदमाश को पुलिस गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उसके पास से पिस्टल, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई। सिपाही व घायल बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल बदमाश विवेक कुमार उर्फ मिंटू ग्राम हुसेपुर (रामजियावनपुर) थाना महराजगंज का निवासी है। उसके खिलाफ 14 से अधिक मुकदमा कई थानों में दर्ज है।
Home / BREAKING NEWS / मेहनगर व बरदह पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामीया अपराधी विवेक उर्फ़ मिंटू हुआ घायल एक आरक्षी संदीप शर्मा भी हुए घायल ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …