तरवॉ आज़मगढ़ । विगत 6 जनवरी की रात मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना के पूर्व ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर कर दी गई थी । इस घटना में शामिल रहे एक आरोपी 25 हजार के इनामी तरवॉ निवासी बंधन सिंह ने गुरुवार दोपहर आजमगढ़ न्यायालय के गैंगस्टर कोर्ट में पुलिस को चकमा देकर सरेंडर कर दिया।बताया जा रहा है कि पुराने मामले में उसने सरेंडर किया है। लखनऊ में विभूतिखंड के कठौता चौराहे पर अजीत सिंह की हत्या के मामले में आजमगढ़ के दो लोग अंकुर और बंधन का नाम सामने आया था। पुलिस और एसटीएफ की टीमें शूटरों की तलाश में यूपी के साथ ही मुंबई और अन्य प्रदेशों में खाक छान रही थीं।पकड़ में नहीं आने पर लखनऊ पुलिस ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। दोनों आरोपी आजमगढ़ से हैं। जिसमें बंधन सिंह पुत्र मानिकराज तरवां थाना क्षेत्र के कबूतरा का रहने वाला है।