लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने ग्रामीण न्यायालय की स्थापना को लेकर शुक्रवार को तहसील परिसर में चक्रमण कर वरिष्ठ अधिवक्ता समरबहादुर सिंह के नेतृत्व में धरना दिया । धरने को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्यवासिनी राय ने कहा की ग्रामीण न्यायालय की स्थापना को लेकर लालगंज तहसील के अधिवक्ता काफी दिनों से प्रयासरत है। लेकिन अधिकारियों के असहयोग के कारण अभी तक ग्रामीण न्यायालय की स्थापना नहीं हो सकी। जिससे अधिवक्ताओं ने संघर्ष करने की रूपरेखा तय कर लिया है । ग्रामीण न्यायालय के लिए लालगंज के अधिवक्ता अब आर पार का लड़ाई के लिए लिए तैयार होकर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि न्यायालय की स्थापना के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा। धरने को बरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह, हामिद अली , संतोष राय , नगेंद्र सिंह, धर्मेश पाठक, विजय प्रकाश पांडे , रामसेवक यादव , राजनाथ यादव, संतोष सिंह , आत्माराम , पूर्व विधायक रामजग राम, राजेंद्र लाल श्रीवास्तव , कृष्ण कुमार मोदनवाल , जितेंद्र सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओ ने संबोधित किया ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने ग्रामीण न्यायालय की स्थापना के लिए किया धरना प्रदर्शन ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …