लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज स्थित तहसील कार्यालय में कांग्रेस पार्टी की संगठन सृजन अभियान व आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों को लेकर न्याय पंचायत अध्यक्षो व स्थानीय कांग्रेस कमेटी की पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ज़िला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें आगामी पंचायती चुनाव को लेकर पार्टी की रूप रेखा तय करने के साथ सभी पदाधिकारियों व न्याय पंचायत अध्यक्षों को संगठन व पार्टी की मज़बूती पर विस्तृत रुप से चर्चा की गई।
ज़िला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा आगामी चुनाव में पार्टी अपने कर्मठ व ज़मीनी कार्यकर्ताओं व जुझारू पदाधिकारियों के साथ मज़बूती से चुनाव लडे़गी। मौजूदा सरकार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार के अहंकार व घमंड को देश का किसान तोड़ देगा। आगामी चुनाव में वह बता देगा कि अन्नदाता कितना मजबूत है। इस अवसर पर लालगंज ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार, पूर्व अध्यक्ष संतोष राय, ज़िला सचिव रामानन्द सागर, डीएवी छात्र संघ अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, रमेश मौर्या, गुलाब चंद, राकेश गुप्ता, हेमंत चौरसिया, आशीष राम, अकबाल अहमद, राफ़े सोहराब, बिंदु राम , प्रशांत कुमार राय , केशव राय , रमेश गौंड , लल्लन तिवारी , अभिनव सिंह , अमित श्रीवास्तव सहित आदि लोग प्रमुख रुप से उपस्थित रहे ।