लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर में सोमवार देर शाम बदमाशों ने बसपा नेता कलामुद्दीन खान को घर जाते वक़्त गोली मार दी थी आनन फ़ानन में परिजनो द्वारा सीएचसी लालगंज लेके ज़ाया गया जहाँ से उन्हें हायर सेंटर के किए रेफ़र कर दिया गया था जहाँ डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मौत की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी मच गई जानकारी अनुसार बदमाश चार चक्का से आए थे और उन्हें ताबड़तोड़ फ़ायर कर 04 गोली मार दी थी और मौक़े से फ़रार हो गये थे कलामुद्दीन खान निजामाबाद से बसपा के विधायक प्रत्याशी भी रहे चुके है साथ ही अपने क्षेत्र के ग़रीबों के मसीहा भी कहलाए जाते थे हत्या की खबर लगते ही पूरा पुलिस प्रशासन मौक़े पर पहुँच जाँच पढ़ताल में जुट गई है ।