लालगंज आज़मगढ़ । मेहनगर के खुंदनपुर में बसपा नेता कलामुद्दीन खान की ताबड़तोड़ फ़ायरिंग कर हत्या करने वालों पर पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी 06 नामज़द लोगों पर मुक़दमा दर्ज कर एसपी आज़मगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा 04 टीमें गठित की गई है जो आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है एसपी आज़मगढ़ ने बताया की बसपा नेता की हत्या गाँव की पुरानी रंजिश के चलते देखी जा रही है उन्होंने ये भी बताया कि बसपा नेता का भी आपराधिक इतिहास रहा है उनपर दो हत्या और गैंगस्टर से मुक़दमे दर्ज है आप को बता दे की बसपा नेता कलामुद्दीन खान पर सोमवार को देर शाम बदमाशों ने उस वक़्त गोलीया बरसा दी जब वो अपने घर खुंदनपुर जा रहे थे आनन में उन्हें सीएचसी लालगंज लेकर गया जहाँ से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफ़र कर दिया गया था वाराणसी से जाते वक़्त उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था ।
