लालगंज आज़मगढ़ । पिछले कई माह से बजट के अभाव में रुके लालगंज के अस्पताल का निर्माण कार्य अब जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए शासन ने 164.44 लाख का बजट जारी कर दिया है।स्वास्थ्य विभाग के जेई रामप्रसाद ने बताया कि बजट मिलने से अस्पताल के निमार्ण कार्य शुरू हो जाएगा और क्षेत्र के लोगों का सपना पूरा हो जाएगा। 2015-2016 में सपा सरकार में लालगंज में 2219.26 लाख रुपये की लागत से सौ बेड की सुविधा वाले अस्पताल का निमार्ण कार्य शुरू हुआ था।बीच में निर्माण कार्य रुका पड़ा था अब शासन ने लालगंज के अस्पताल के लिए 164.44 लाख रुपये अवमुक्त कर दिया है।लालगंज में नर्सेज आवास, सीएमएस आवास, चिकित्सक आवास, प्लास्टर कार्य, पैरामेडिकल स्टाफ रूम, रैन बसेरा सहित अन्य कार्य पूरा करना बाक़ी था लालगंज का निर्माण कार्य विकास परिषद वाराणसी यूनिट के द्वारा किया जा रहा है । जिसके पर्यवेक्षण स्वास्थ्य विभाग के जेई रामनयन प्रसाद है ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज सीएचसी की निर्माणाधीन अस्पताल के लिए जारी हुआ 164.44 लाख रुपये सपा सरकार में शुरू हुआ था कार्य ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …