लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के ग्राम बगही के दलित बस्ती में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से गरीब का हज़ारों का माल जल कर ख़ाक हो गया जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के बगही ग्राम के दलित बस्ती निवासी कालीचरण पुत्र स्वर्गीय राम नन्दन के घर में देर रात 10:30 बजे के क़रीब शॉर्ट सर्किट से भयानक आग लग गई घर में सो रहे परिजन आग की लपट देख अपने को बचाते हुए बाहर निकल शोर मचाने लगे आग की खबर लगते ही मौक़े पर पहुँचे ग्रामीणो ने कड़ी मशक़्क़त के बाद जब तक आग पर क़ाबू पाया तब तक हज़ारों का सामान जल कर ख़ाक हो गया था

कालीचरण दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करते है घर पर कालीचरण के पुत्र जोगिंदर कुमार जो की पेंटर का काम करते है बताया की इस आग में घर में रखे गहने , पाँच कुन्तल गेहूँ , तीन कुन्तल चावल , कपड़े बच्चों की किताबें सहित कई अन्य सामान जल कर ख़ाक हो गया है ग़नीमत रही घर में रखा गैस सिलेंडर निकाल लिया गया था वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था देर रात मौक़े पर पहुँचे ग्राम पंचायत मिर्ज़ापुर प्रत्याशी सलीम अहमद खान ने गरीब मज़दूर की आर्थिक सहायता कर परिजनो को सरकार से भी आर्थिक मदद का भरोसा दिया इस मौक़े पर सहजादे खान , अरमान खान , सहीम खान , फ़ैसल खान , शानी कुमार , सोनू कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं