लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील परिसर के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी आजमगढ़ राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । जिसमें कुल 169 आवेदन प्रस्तुत हुए जिनमे से 30 आवेदन का मौके पर ही निस्तारण किया गया।संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 169 आवेदन में राजस्व विभाग से पचासी आवेदन , पुलिस विभाग से छत्तीस , विकास विभाग से पच्चीस , विद्युत विभाग से नौ , शिक्षा विभाग से दो , स्वास्थ्य विभाग से दो तथा अन्य दस आवेदन दिये गये थे । संपूर्ण समाधान दिवस में विकासखंड ठेकमा के ग्राम सभा छित्तूपुर , अहिरौली व घाटमपुर गांव के सैकड़ों महिला पुरुष रामधनी सरोज के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिला स्तरीय जांच कराकर पात्र परिवारों को आवास , शौचालय , दिव्यागं व विधवा पेंशन दिलाने की मांग की तो वही देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेतवां चंद्रभानपुर गांव निवासी नरेंद्र पांडेय ने आरोप लगाया कि गांव के ही होलिका दहन की भूमि पर उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश के बाद भी विपक्षियो द्वारा सडक के किनारे गिट्टी बालू , गिराकर व्यवसाय व पीछे मिट्टी पाटकर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया ।
वही टिकरी गांव के बृजनाथ पुत्र जगराम ने आरोप लगाया कि गांव सभा की भूमि पर गांव के ही कुछ लोग अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं जिसे हटाया जाए , लालगंज तहसील के शीतला प्रसाद एडवोकेट ने आवेदन देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पर कुत्ता काटने की वैक्सीन न होने आरोप लगाया कहां की अस्पताल के गेट पर ही तीन सौ पचास रूपए से चार सौ रूपए मे वैक्सीन मिल रही है। विकासखंड लालगंज के अमिलिया गांव निवासी राजेश कुमार ने आरोप लगाया कि दो माह से गांव के 18 पोल का विद्युत केवल जल गया है ।जिससे विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। वही कंन्जहित गांव निवासी रूपचंद चौहान ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि मेरे यहां विद्युत का उपयोग कम हो रहा है जिसके कारण दो किलो वाट के विद्युत कनेक्शन को एक किलो वाट का किया जाए । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला , एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह , एसपी सिटी पंकज कुमार पांडे , डिप्टी सीएमओ वाई के राय, उप जिलाधिकारी लालगंज पंकज श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी , तहसीलदार लालगंज हेमंत कुमार , खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार शर्मा , डॉक्टर मनोज कुमार , अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव सहित सभी थानों के प्रभारी व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।