Breaking News
Home / BREAKING NEWS / लालगंज क्षेत्र की कुल 92 ग्राम प्रधान की आरक्षण लिस्ट हुई जारी अनुसूचित जाती के लिए 21 पिछड़े वर्ग के लिए 27 तो वही सामान्य हुई कुल 44 सीट ।

लालगंज क्षेत्र की कुल 92 ग्राम प्रधान की आरक्षण लिस्ट हुई जारी अनुसूचित जाती के लिए 21 पिछड़े वर्ग के लिए 27 तो वही सामान्य हुई कुल 44 सीट ।


लालगंज आज़मगढ़ । पंचायती चुनाव की सरगर्मीयों के बीच बुधवार को लालगंज की कुल 92 ग्राम पंचायतो की लिस्ट जारी कर दी गई जिसमें अनुसूचित जाती की कुल 21 सीट में पुरुष को 14 सीट तो वही अनुसूचित महिला को 07 सीट दी गई है इसी क्रम में पिछड़ा वर्ग को कुल 27 सीट दी गई जिसमें पुरुष को 16 तो वही पिछड़े वर्ग में महिला को 11 सीट आरक्षित की गई है लालगंज के ज़्यादातर ग्राम पंचायत की सीटें अनारक्षित रही विभाग ने कुल 44 अनारक्षित सीट घोषित किया जिसमें पुरुष को 31 सीट तो वही महिला के के लिए 13 सीटें आरक्षित की गई लिस्ट जारी होने के बाद कुछ के चेहरे खिले तो कुछ मुरझाये दिखे ।

( अनुसूचित जाति महिला )

वालीपुर , कठौनी , अछिछि , सिकरौरा , सारंगपुर , मरहती , नथमलपुर उर्फ विसम्भरपुर ।

( अनुसूचित जाति पुरुष )

बनारपुर सलहरा , रसूलपुर दुधरा , टिकरगाढ़ , चिउटहरा , अगेहता , नन्दापुर , सलेमपुर , बैरीडीह , बरसेरवां , रेतवा चन्द्रभानपुर , परसौरा जगदीशपुर , खनियरा , कस्बा देवगांव , चौकी नसरतपुर ।

( पिछड़ा वर्ग पुरुष )

उबारपुर लखमीपुर , खुम्हादेवरी , असाउर टीकर , देवनाथपुर , पकडी खुर्द , कलीचाबाद , मसीरपुर , रेवसा ,
डोमनपुर , सोफीपुर , अकोल्ही , हरनीडेहरा , दौना , फैजुल्लाहपुर , बालडीह , चिरकिहिट ।

( पिछड़ा वर्ग महिला )

उसरौली , कंजहित , उपेन्दा , उमरीश्री , सिधौना , रामपुर बढ़ौना , राजादेवलपुर , करिया गोपालपुर ।

( अनारक्षित महिला )

अमिलिया , शेखपुर बछौली , गंगापुर गोगही , कैथी शंकरपुर , कपसेठा , चाकिडीह , मिर्जा आदमपुर , नरायनपुर नेवादा , कोटा बुजुर्ग , रामपुर कठरवा , तिरौली , बघरवा उर्फ मोलनापुर , मेहरोंकला , इस्माइलपुर बरहती , खेतौरा , चन्देवरा ,

( अनारक्षित पुरुष )

व्यवहरा , मई खरगपुर , बेला कलीचपुर , साफीपुर सरुपहॉ , मानिकपुर किशुनपुर , हिलालपुर , भुडकी , चेवारा पश्चिम , फकरुद्दीनपुर , माधोपुर धरांग , गडौली , गोवर्धनपुर , रणमो , कहला सिकन्दरपुर , बेरमा विसम्भरपुर , बसही अकबालपुर , चेवारपूरब , तरफकाजी , नोनीपुर उर्फ नईकोट , बडागाव , कटौली खुर्द , श्रीकान्तपुर , बेईली , कटौली बुजुर्ग , चकिया भगवानपुर , अकबालपुर सहना , अहिरौली खिजिरपुर , रसूलपुर जयद्रथयती , जेहतमन्दपुर , बहादुरपुर , मिर्जापुर ।

About The Dabang News

THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .

Check Also

किसान की मेहनत में आग लगने का सिलसिला जारी पकरौल गांव में भी आग लगने से 50 बोझ गेहूं जलकर हुआ राख

🔊 पोस्ट को सुनें दीदारगंज-आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत पकरौल गांव में शुक्रवार को दोपहर दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

error: Content is protected !!