लालगंज आज़मगढ़ । निकायों के किसी समस्या के लिए अब तक अधिशासी अधिकारियों से बात करने के लिए अब तक उनके व्यक्तिगत नंबरों पर फोन करना होता था। नंबर बंद रखने और न उठाने से लोगों को काफ़ी परेशानी भी होती थी। काफ़ी शिकायत मिलने पर अब निदेशालय की ओर से प्रत्येक अधिशासी अधिकारियों को सीयूजी नंबर उपलब्ध करा दिया गया। इससे फोन उठाने में उनकी बहानेबाजी नहीं चलेगी और उनकी थोड़ी बाध्यता भी बनेगी और उनसे आसानी संपर्क भी किया जा सकेगा। शासन की ओर से ये भी निर्देश दिए गए हैं अधिशाषी अधिकारी की ओर से सीयूजी नंबर के इस्तेमाल पर आने वाले व्यय को भी स्वयं के स्रोत से ही वहन किया जाएगा।लालगंज कटघर अधिशासी अधिकारियों का सीयूजी नंबर 8189078452 जारी किया गया । जिसमें क्षेत्र की समस्या के लिए सम्पर्क किया जा सकेगा ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के निकायों के अधिशासी अधिकारियों सहित ज़िले के सभी अधिशासी अधिकारियों का सीयूजी नंबर हुआ जारी ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …