लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय केंद्र में सोमवार को पहले चरण के टीकाकरण के शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग उपस्थित रहे देर शाम 05 बजे तक लगने वाले इस टीकाकरण में 03 बजे के क़रीब ही अपने टार्गेट को पूरा करते हुए कुल 100 लोगों को टिका लगा दिया गया

शिविर का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर विजय सोनकर ने बताया की इस शिविर में 60 साल से अधिक वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है साथ ही इसमें उन लोगों को भी टिका लगाया जा रहा जो शुगर ब्लड प्रेशर सहित जिन्हें अन्य बीमारियाँ है उनकी उम्र अगर 50 या उस से अधिक भी हो तो भी उनका टीकाकरण किया जा रहा उन्होंने कहा की यहाँ पहले दिन ही बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण के लिए उपस्थित रहे जिनकी हमें उम्मीद नही थी

देर शाम तक लोगों का आना जारी था 100 लोगों को टिका लगने के बाद बाक़ी सभी लोगों को अगले शिविर में बुलाया गया है साथ ही उन्होंने ने बताया की अभी तक जितने भी लोगों को टिका लगाया गया उसमें किसी को भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नही है सभी स्वस्थ है इस टीके से किसी प्रकार का साइड डिफ़ेक्ट नही है इस केंद्र में अगला शिविर आने वाले इसी हफ़्ते के गुरुवार और शुक्रवार को लगाया जाएगा इस अवसर डॉक्टर विजय सोनकर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र देवगाँव के साथ एएनएम शिला गौतम , एएनएम सीमा फ़र्स्ट , सीएचओ स्वाति सिंह , सीएचओ ज्योति , वार्ड बॉय ज्ञानेंद्र , वार्ड बॉय सुधाकर सहित साथी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं