लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव सब स्टेशन से कई गाँवों की बिजली सप्लाई की जाती रही है पुराना पावर हाउस एनएच 233 के बन रहे रोड में चले जाने से उस से कुछ दूर पर ही नए पावर हाउस का निर्माण कराया गया है जहाँ से पिछले तीन दिनो से सप्लाई दी जा रही शुक्रवार को तकनीकी फ़ाल्ट के चलते शनिवार देर शाम तक बिजली ग़ायब रही जिस से पूरे क्षेत्र में बढ़ती गर्मी सहित लोग पानी के लिए परेशान देखे गये इस मामले में देवगाँव क्षेत्र के जेई महमूद अख़्तर से बात करने पर बताया गया की नई मशीन में कुछ फ़ाल्ट पाया गया है जिसके लिए इंजीनियर को आज़मगढ़ से बुलाया गया कार्य प्रगति पर है फ़ाल्ट सही होने पर देर रात लाइट बहाल कर दी जाएगी वही बढ़ती गर्मी से देवगाँव बाज़ारवासी सबसे ज़्यादा परेशान देखे गये तो वही बिजली नही रहने से क्षेत्र में लगे सभी मोबाइल टावर के नेट्वर्क भी फेल हो गये ।