लालगंज आज़मगढ़ । कोविड-19 की रोकथाम के लिए लालगंज मे सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार की निगरानी में निरंतर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार देर शाम तक लालगंज ब्लाक के 465 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीनेशन किया गया जबकि 28 को वैक्सीन लगाई गई। इस प्रकार कुल 493 लोगों को आज कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि लालगंज ब्लाक के 4 स्थानों पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है जिसमें कटघर लालगंज के सीएचसी लालगंज तथा पीएचसी देवगांव के साथ चेवार में टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है ताकि कोविड-19 पर पूर्णता काबू पाया जा सके।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज सीएचसी के अन्तर्गत 4 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण के क्रम में सोमवार देर शाम तक कुल 493 लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया।
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …