लालगंज आज़मगढ़ । शासन स्तर से जनपद के लालगंज तहसील में ग्रामीण न्यायालय के गठन का निर्णय लिया गया है।इन न्यायालयों के गठन के लिए लालगंज तहसील की ग्राम पंचायत टीकरगाढ़ पंचायत भवनों में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना होनी है।इसके लिए पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड पांच को इन पंचायत भवनों को न्यायालय में तब्दील करने के लिए आने वाले खर्च का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया था। पीडब्ल्यूडी द्वारा कुल 20.90 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसे डीएम द्वारा शासन को भेजकर बजट की मांग की गई है।लालगंज तहसील के ग्राम पंचायत टीकरगाढ़ स्थित पंचायत भवन का चयन ग्रामीण न्यायालय की स्थापना के लिए किया गया है। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता द्वारा इसके लिए 20.90 लाख रुपये का आगणन तैयार किया गया है। इस बजट से पंचायत भवन में ब्रिक वर्क हटाने, चिनाई, प्लास्टर, सीमेंट कंक्रीट कार्य, टाईल्स, पेंटिंग, दरवाजा, खिड़की और रोशनदान, इंटरलाकिंग, टाईल्स, सेप्टिक टैंक, बाहरी और आंतरिक विद्युतीकरण, फर्नीचर कार्य, कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर व ब्राडबैंड, सेनेटरी आदि का कार्य कराया जाएगा।एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिहं ने बताया कि लालगंज तहसील में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना होनी है।डीएम द्वारा बजट के लिए शासन को पत्र भेज दिया गया है। जैसे ही बजट स्वीकृत होगा इनके निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में ग्रामीण न्यायालय के लिए पीडब्ल्यूडी ने 20.90 लाख रुपये का आगणन किया तैयार ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …