लालगंज आज़मगढ़ । वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंत में शासन ने जिला योजना के तहत जनपद के आठ विधानसभाओं की कुल 16 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए मंजूरी दी है इसमें लालगंज की दो सड़के शामिल है । कुल 16 ग्रामीण सड़कों का निर्माण 401.08 लाख की लागत से किया जाएगा। निर्माण शुरू कराने के लिए 158.65 लाख की धनराशि जारी की गई है।ग्रामीण क्षेत्र के संपर्क मार्ग एवं लघु सेतुओं के निर्माण के लिए जिला योजना के तहत प्रस्ताव बनाकर फरवरी माह में शासन को भेजा गया था। इसे शासन की मंजूरी मिल गई है योजना के तहत लालगंज विकासखंड क्षेत्र के चेवार पूरब और रोवांपार-तिलखरा से खुशनामपुर संपर्क मार्ग को बनाया जाएगा।उक्त संपर्क मार्गों के जर्जर होने से स्थानीय लोगों के साथ ही किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि फरवरी माह में इन मार्गों के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। जल्द ही नियमानुसार इनका निर्माण शुरू कराया जाएगा।