लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के आस पास के क्षेत्रों में लगातार आग लगने का सिलसिला जारी है अब तक ये आग कई एकड़ फसल के साथ कई घरों को अपने चपेट में ले चुका है ताज़ा मामला लालगंज तहसील क्षेत्र के कोटा खुर्द ग्राम सभा का है जहाँ शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कई बिस्सा गेहूं की फसल जलाकर राख कर दी है l ग्रामीणों के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे के करीब खेतों के बीच गये बिजली के तार के शॉर्ट सर्किट से खेतों में आग लग गई आग लगने की खबर लगते ही इलाक़े में सनसनी मच गई आनन फ़ानन में मौक़े पर पहुँचे ग्रामीणों ने फ़ायर बिर्गेड को सूचना दी तक आग बढ़ चुकी थी मौक़े पर उपस्थित लोगों ने बगल के ट्युबेल को चालू करा कर सभी की सहायता से जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक किसान आनंद प्रकाश यादव , विरेंद्र यादव , चंदा देवी , सुजित यादव की 2 बीघे से ज्यादा की फसल जलकर राख हो चुकी थी ।
