लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के बनारपुर में स्वाट टीम के साथ लालगंज के चर्चित दूल्हा हत्याकांड के अभियुक्त से मुठभेड़ हो गई जिसमें शाह कमर नाम के अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया तो वही उसके दो साथी मौक़े से फ़रार होने में कामयाब हो गये जानकारी अनुसार क्षेत्राधिकारी लालंगज मनोज कुमार रघुवंशी के नेतृत्व में प्रभारी स्वाट टीम मय फोर्स व प्रभारी निरीक्षक देवगाँव की संयुक्त टीम को विगत कुछ दिनो से इलेक्ट्रानिक एव धरातलीय मुखबिरी सूचना प्राप्त हो रही थी कि फरवरी माह वर्ष 2020 मे दुल्हा हत्या काण्ड का अपराधी शाह कमर जो हाल ही में जेल से जमानत पर छूट कर आया है जो अपने दो अन्य साथियो के साथ बड़ी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक मे है ।सूचना पर विश्वास कर के उसके सम्भावित स्थानो पर तलाश करते हुए बनारपुर की तरफ जा रहे थे कि समय करीब 17.10 बजे एक बुलेट मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर बनारपुर से कोटा की तरफ जा रहे थे कि जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को पीछे मोड कर भागने लगे पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा इनका पीछा किया गया तो पुलिस से घिरता देख कर युवकों ने पुलिस पार्टी पर फ़ायर झोंक दिया पुलिस पार्टी द्वारा अपने को बचाते हुए संतुलित फायर का प्रयोग करते हुए समय करीब 17.25 बजे अभियुक्त शाह कमर पुत्र सुहेल उपरोक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया । तथा सिवान का लाभ उठा कर अभियुक्त तामिल पुत्र नासिम तथा दूसरा अभियुक्त आजाद पुत्र हासिब निवासी बनारपुर मौक़े से भागने में सफल हो गये ।
अभियुक्त शाहकमर की तलाशी में एक अदद तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतुस 315 बोर व एक अदद नोकिया मोबाईल व देशी तमंचा से फायर शुदा तीन अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में देवगाँव कोतवाल एसपी सिंह के साथ स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार सदर आजमगढ़ , एसआई राजकुमार सिंह स्वाट टीम , औरंगजेब स्वाट टीम , दिलीप पाठक स्वाट टीम, कांस्टेबल उमेश यादव, स्वाट टीम, कांस्टेबल यशवन्त सिंह स्वाट टीम, कांस्टेबल राहुल शाह, कांस्टेबल बृजेश कुमार सहित साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।