लालगंज आज़मगढ़ । राष्ट्रीय स्तर पर कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच कम्युनिटी हेल्थ सेंटर लालगंज के चिकित्सकों ने जहां टीका लालगंज करण में तेजी ला दी है वहीं जांच भी काफी तेजी लाई गयी है। सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को कुल 522 लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें सीएचसी लालगंज में 200, पीएचसी चेवार में 117, पीएचसी देवगांव में 118 और पीएचसी कटघर में 89 लोगों सहित कुल 522 लोगों का कोरोना का टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि आज 187 लोगों की कोविड-19 की जांच भी की गई इसमें 86 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई और 86 लोगों का आरटी पीसीआर टेस्ट करने के साथ 15 लोगों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग सैंपलिंग की गई जिसमें टीकरगाढ़ गांव का एक 12 साल का लड़का कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के बसही गांव के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाए जाने के बाद कई लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग सैंपलिंग की गई लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने पर गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह लापरवाही न बरतें और सरकार द्वारा लागू किए गए कोविड-19 नियमों पर पूरी तरह अमल करें ताकि इस पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं