लखनऊ । कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये सरकार द्वारा कई तरह के सख़्त कदम उठाए जा रहे हैं। कई शहरों में रात्रि कफयूं भी लगा दिया गया है फिर भी कोरोना की चेन बढ़ती ही जा रही है। कोरोना संक्रमण से छात्र-छात्राओं को बचाने के लिए सरकार ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। डिप्टी सीएम ने दीक्षा समारोह में की घोषणा एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह के ऑनलाइन संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को भी 20 मई तक के लिए स्थगित किया जा रहा है। इसी तरह विश्वविद्यालय की परीक्षाओं और ऑनलाइन कक्षाओं को 15 मई तक लिए स्थगित किया जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं